
पंजाब के अमृतसर में एक बार फिर से बम धमाका हुआ है। अमृतसर के फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर पुलिस चौकी पर ब्लास्ट होने की सूचना मिली है। लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से इस तरह की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
हालांकि यह ब्लास्ट किसके द्वारा किया ओर करवाया गया है या कोई अन्य कारण रहा, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अभी इस ब्लास्ट की पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच की जा रही हैं।
बता दें की पंजाब में इस से पहले भी कई धमाके हो चुके है। 19 जनवरी अमृतसर की गुमटाला चौकी पर धमाका हुआ था। 21 दिसंबर को गुरदासपुर के कलानौर क्षेत्र में बंगा वडाला गांव की पुलिस चौकी रात को ब्लास्ट हुआ था। 19 दिसंबर को पंजाब के भारत-पाक सीमा से सटे गुरदासपुर जिले की बंद पड़ी पुलिस चौकी बख्शीवाला पर आतंकी हमला हुआ।